सेंसेक्स 123 अंक गिरकर 60682 पर बंद हुआ, 2 दिन की तेजी के बाद गिरा बाजार

0
Share

सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निवेशकों ने बाजार में लगातार बिकवाली देखी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सेंसेक्स दिन के अंत में 123 अंकों की गिरावट के साथ 60682 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में निफ्टी 50 अंक गिरकर 17843 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के बंद होने पर आज बैंक निफ्टी मुश्किल से ग्रीन जोन में दाखिल हुआ और 5 अंकों की बढ़त के साथ 41559 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी आज लगातार गिरावट देखी गई। सेंसेक्स की 30 में से 12 में बढ़त और 18 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 में बढ़त और 27 में गिरावट रही।

अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.78% गिरा
हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन अडानी ग्रुप शेयरों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.78% की गिरावट के साथ 1,853 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा अडानी विल्मर 1.21% गिरकर बंद हुआ। वहीं अडानी ट्रांसमिशन, टोटल गैस, पावर और ग्रीन में 5-5% की गिरावट आई। जबकि एनडीटीवी में 3.74% और ACC में 1.77% गिरावट आई है।


Share