आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी महाराष्ट्र राज्य में मुंबई के लोगों को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नई सौगात देंगे। साथ ही कई नये प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलायान्स भी करेंगे। बता दें कि दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें सीएसटी से सोलापुर और सीएसटी से साईं नगर-शिर्डी के बीच चलाई जाएंगी.
महाराष्ट्र में वंदे भारत ट्रेन की संख्या 4 हुई
इन ट्रेनों की शुरूआत के साथ ही एक ही स्टेट के अंदर दो अलग-अलग शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने वाला महाराष्ट्र देश का पहेला राज्य बन जाएगा। साथ ही मुंबई से अब 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। और महाराष्ट्र में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या भी बढ़कर कुल 4 हो जाएगी। मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईं नगर शिर्डी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथे दौड़ेगी। इन ट्रेनों में पार्किंग ब्रेक लगाए गए हैं। जो ट्रेन को ग्रेडिएंट पर लुढ़कने से रोकेंगे। ये दोनों ट्रेनें शिर्डी और सोलापुर के बीच दो दुर्गम घाटों से बगैर बैंकर लोकोमोटिव के मदद से गुजरेंगे।
340 किमी की दूरी 5.30 घंटे में तय की जा सकेगी
बता दें कि सोलापुर के रास्ते में ये 14 किमी लंबा थल घाट कसारा जबकि सीएसटी से शिर्डी के बीच इगतपुरी खंडों के बीच फैला हुआ है। वंदे भारत एक्सप्रेस से लगभग 5.30 घंटे में सीएसएमटी से साईं नगर शिर्डी की 340 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। वहीं सीएसएमटी से सोलापुर की दूरी लगभग 6.30 घंटे में पूरी की जाएगी। वापसी के दौरान वंदे भारत साईं नगर शिर्डी से शाम 5.25 बजे रवाना होकर रात 11.28 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।