धनिया हमारी रसोई में खास होता है उसके बिना कोई सब्जी या नास्ता पूरा नहीं होता। धनिया सब्जी में खुशबू के लिए डाला जाता है लेकिन धनिया खाने से कई बेहतरीन लाभ होते हैं। बाहर के धनिये से अच्छा आप खुद ही घर के गमलों में धनिया उगा सकते हैं जो की स्वाद में और भी अच्छा लगेगा। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे के घर में धनिया कैसे उगाते हैं ? चलिए जानते हैं ,
घर में धनिया कैसे उगाते हैं :
धनिया उगाने के लिए सबसे पहले धनिया का बीज की जरूरत होगी। आप मार्केट से धनिया का बीज ला सकते हैं लेकिन बीज देसी ही लाएं। देसी बीज से उगने वाले धनिये की खुशबू बहुत अच्छी होती है। बीज को अंकुरित करके उगाने से जल्दी उगते हैं। बीज के दो टुकड़े करके एक सूती कपड़े में बांध दें और इसे पानी में भिगो लें। इन बीजो को 3 से 4 दिनों के लिए अंकुरित होने के लिए रख दें। अंकुरित बीजो को अपने गमले में लगाए और पानी दें। ध्यान रखें ज्यादा पानी नहीं देना है।