सेंसेक्स 377 अंक बढ़कर 60663 पर बंद हुआ, अडानी समूह के शेयरों में तेजी

0
Share

सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला और दिन के अंत में बाजार ग्रीन जोन में बंद होने में कामयाब रहा। मेटल शेयरों में शानदार रिकवरी देखने को मिली। जबकि आईटी, फार्मा, एनर्जी शेयरों में तेजी रही। दिन के अंत में सेंसेक्स 377 अंक ऊपर 60663 पर और निफ्टी 153 अंक ऊपर 17875 पर बंद हुआ।

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली दिखाई दे रही है। आरबीआई की मौद्रिक नीति का आज बाजार ने स्वागत किया है। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। आईटी, फार्मा और मेटल शेयरों में आज अच्छी खरीदारी है। अन्य सेक्टोरल इंडेक्स भी ग्रीन जोन में बंद हुए। दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए। आज के टॉप गेनर्स में Bajaj Finance, RIL, Infosys, Wipro, HCLTech, TCS, Tata Motors, TCS शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर में Airtel, Axis Bank, Kotak Bank, HUL, HDFC Bank शामिल हैं।

अडानी समूह के शेयर में 23% की तेजी
मार्केट में इस तेजी के बीच अडानी ग्रुप की कंपनियों के कुछ शेयरों में रिकवरी देखने को मिली है। अडानी एंटरप्राइजेज में 23% की तेजी देखने को मिली। वहीं अडानी पोर्ट्स का शेयर आज 9% चढ़ा है। गौरतलब है कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से पिछले आठ कारोबारी सत्र में अडानी को भारी नुकसान हुआ था। उनकी लगभग आधी दौलत खत्म हो चुकी थी, लेकिन अब वह वापसी कर रहे हैं। अडानी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।


Share