बहिष्कार करने की पाकिस्तान की हिम्मत नहीं! अश्विन ने दिया धमकियों का करारा जवाब

0
Share

एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दोनों तरफ से बयानबाजी जारी है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भारत को लेकर विवादित बयान दिया था और अब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर. अश्विन ने करारा जवाब दिया हैं। ज्ञात हो कि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें एशिया कप के लिए उनके देश की यात्रा करने के लिए ना करता भी है, तो भी पाकिस्तान के लिए यह संभव नहीं है कि वो वनडे विश्व कप को छोड़ दें।

पाकिस्तान का कहना है कि हम वहां वनडे खेलने नहीं आएंगे
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है, ‘एशिया कप पाकिस्तान में होना है लेकिन भारत ने ऐलान किया है कि अगर यह पाकिस्तान में होता है तो हम हिस्सा नहीं लेंगे। यदि आप चाहते हैं कि हम भाग लें, तो इसकी जगह बदल दें। ऐसा कई बार हो चुका है। जब हम कहते हैं कि हम उनके यहां एशिया कप खेलने नहीं जाएंगे तो वे कहते हैं कि हम वहां वनडे खेलने नहीं आएंगे।’

पाकिस्तान के लिए नामुमकिन- अश्विन
एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर, भारत के स्पिनर ने कहा कि उनके लिए टूर्नामेंट को छोड़ना संभव नहीं। वीडियो में अश्विन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह संभव नहीं है कि वह यहां खेलने नहीं आएंगे।’ इसके लिए अंतिम फैसला एशिया कप को श्रीलंका में शिफ्ट करने का हो सकता है। वनडे विश्व कप के लिए एक महत्वपूर्ण लीड-अप है और दुबई में कई टूर्नामेंट आयोजित किए गए हैं। मुझे खुशी होगी अगर उन्हें श्रीलंका स्थानांतरित कर दिया जाता है।’

पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रहा है विवाद 
बता दें कि एशिया कप की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। अब पीसीबी और बीसीसीआई के बीच तनातनी बढ़ गई है। मियांदाद ने सोमवार को भारत के बारे में अभद्र भाषा बोली थी। हालांकि एसीसी को मार्च में फैसला लेना होगा क्योंकि टूर्नामेंट सितंबर में होना है। इसके साथ ही क्रिकेट फैंस ने भी एशिया कप को लेकर एक-दूसरे पर कमेंट करना शुरू कर दिया है।


Share