आगरा : मुख्यमंत्री योगी ने किया मेट्रो टनल की खुदाई का शुभ आरम्भ

0
Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा के राम लीला मैदान में मेट्रो टनल की खुदाई का शुभ आरम्भ किया। सीएम मथुरा में जीएलए विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह  में भाग लेने के पश्चात् सीधे आगरा पहुंचे। यहाँ के खेरिया एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद सीएम वहां से सीधा आगरा फोर्ट के सामने रामलीला मैदान पर पहुंचे जहाँ पहुंच कर उन्होंने मेट्रो के टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।  गौरतलब है की पहले मुख्यमत्री को रविवार को ही आगरा पहुंचना था लेकिन ऐन वक़्त पर  गाजियाबाद में पार्टी कार्यक्रम में जाने के कारण सीएम कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था ।

रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री ने लॉन्चिंग शाफ्ट पहुंचकर रिंग सेगमेंट पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर बटन दबाकर टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। आगरा में टनल बोरिंग मशीनों को गंगा और यमुना का नाम दिया गया है, वहीँ  कानपुर में इनका नाम तात्या और नाना था। इन टीबीएम मशीनों के जरिये हर दिन लगभग 10-12 मीटर तक टनल तैयार की जाएगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन की तरफ से आगरा मेट्रो के भूमिगत भाग में अप और  डाउन ट्रैक के लिए दो समानांतर सुरंगों का निर्माण किया जाना है।

टनल बोरिंग मशीन को सोमवार को रामलीला मैदान से लांन्च किया जाएगा। यहां से ताजमहल तक टनल बनाई जाएगी। शाहजहां गार्डन में मिड शाफ्ट बनाई गई है, जिससे की किसी भी आपातकालीन स्थिति में बीच में ही टीबीएम को आसानी से निकाला जा सके। पुरानी मंडी चौराहे के पास ‘रिट्रीवल शाफ़्ट’ होगी, जहां से टीबीएम को निकाला जाएगा। दूसरी टीबीएम आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन से नीचे उतारी जाएगी और जामा मस्जिद स्टेशन के पास निकाली जाएगी। अभी प्राथमिकता कॉरिडोर में टीबीएम गंगा-यमुना जामा मस्जिद से ताजमहल की दिशा में टनल का निर्माण करेंगी। यहां ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे।


Share