उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आज शनिवार दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट उतर कर वहां से सीधे आशा महाविधालय पहुंचेंगे और वहां पहुंच कर महाविधालय में आयोजित दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषय के राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम वहां से निकलकर बड़ालालपुर स्टेडियम में चल रही सीबीएसई के नेशनल मीट के समापन समारोह में शामिल होंगे। कल रविवार को मुख्यमंत्री रविदास जयंती के अवसर पर गोवर्धन स्थित मंदिर में दर्शन करेंगे उसके बाद वहां आयोजित लंगर में प्रसाद भी छकेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 3.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिये वह औषधि विकास के विषय पर आयोजित सेमिनार के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है की इस समारोह में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डा. मोंटू कुमार एम पटेल भी दो दिन तक मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री बड़ालालपुर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय सीबीएसई मीट के समापन समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे । उसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जिले में चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। अगले दिन रविवार की सुबह मुख्यमंत्री रविदास जयंती के अवसर पर संत रविदास मंदिर जाएंगे और यहां संत शिरोमणि के चरणों में शीश नवाएंगे। यहां लंगर छकने के बाद सीएम बीएचयू हेलीपैड से लखनऊ को रवाना हो जाएंगे।