वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में होगा सबसे बड़ा निवेश

0
Share

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोलकाता की एक कंपनी सात हज़ार करोड़ रूपए का निवेश करेगी। गौरतलब है की वाराणसी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है।  निवेश की प्रक्रिया शुरू करने के उद्देश्य से कंपनी और  उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी हो गए हैं। कंपनी द्वारा सरकार को वाराणसी में निजी इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया है। कोलकाता के कंपनी के आलावा मुंबई की कंपनी इंडियन कारपोरेशन ने भी जिले में एक हजार करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है। इंडियन कॉर्पोरेशन और यूपीसीडा के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के अनुसार, यह कंपनी जिले में वेयर हाउस और लॉजिस्टिक पार्क बनाएगी। इसके आलावा भारतीय हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) ने भी 500 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। ऐसी सम्भावना जताई जा रही है की भेल वाराणसी में चार्जिंग स्टेशन बना सकती है। इनके अलावा भी कुछ कंपनियों ने प्राइवेट इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने के विषय में अपनी रुचि दिखाई है।

इस विषय पर बात करते हुए यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ ने बताया कि नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के साथ ही उत्पादन क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छुएगा। इससे रोजगार बढ़ेगा। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से युवाओं व लोगों को रोजगार मिलेगा। आगे उन्होंने बताया की निवेश की प्रक्रिया हर जिले में चल रही है। वाराणसी के अलग-अलग विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। यूपीसीडा को अब तक 10 हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। कोलकाता की कंपनी ने सर्वाधिक सात हजार करोड़ रुपये निवेश करने का  प्रस्ताव दिया है। और भी कंपनियां आगे आई हैं।

 


Share