झारखंड के हजारीबाग में आग लगने की घटना में चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। बहन की उम्र महज 4 साल और भाई की उम्र 3 साल बताई जा रही है। दोनों घर में खेल रहें थे तभी वहां रखे पुआल में आग लग गई। बच्चे घर में अकेले थे। आग लगने से कमरें में धुआं ही धुआं हो गया और बच्चे कमरे से निकल नहीं सके, जिससे दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। घटना के समय परिवार के लोग पास के हाट गए थे।
पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की
बच्चो की मौत से परिवार में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि घर में लगी आग पर पड़ोसियों की नजर पड़ी तो वे लोग बुझाने की कोशिश करने लगे। आग बुझने के बाद वहां मौजूद लोग कमरे में दाखिल हुए तो देखा कि दोनों भाई-बहन बेहोश पडे थे। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के चेचकप्पी पंचायत का है। तालेवर सिंह की 4 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी और पिंटू सिंह के 3 वर्षीय पुत्र अभिसान कुमार की मौत से घर पर मातम पसरा हुआ है।
मुखिया ने उचित मुआवजे की मांग की
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी वहां पहोंची और जांच शुरू की। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जाहिर की जा रही है. स्थानीय मुखिया रीता देवी और मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मुखिया रीता देवी ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है