दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी है। सुबह 7 बजे के बाद से ही हल्की बारिश हो रही है। ग्रेटर नोएडा में भी कई जगहों पर सड़कों के किनारे पानी भर गया है। बारिश के कारण ठंड भी बढ गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे के दौरान दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, सोहना, कोसली, यमुनानगर, मुजफ्फरनगर समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिसके चलते एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है। इससे पहले आईएमडी ने 30 जनवरी को बारिश की संभावना जताई थी।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, अगले कुछ घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गंगोह, कांडला, खतौली, शामली, दिल्ली, औरंगाबाद, कसोली, यमुनानगर, रेवाड़ी, सोहना, पलवल, बावल, नूह, होडल में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है।
इन जगहों पर बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा कि हस्तिनापुर, चांदोपुर, मोदीनगर, दौराला, सकोटी टांडा, बड़ौत, सिकंदराबाद, बागपत, जहांगीराबाद, मेरठ, खेखरा, किठौर, हापुड़, बरसाना, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाकुना, गुलौटी, सियाना, बुलंदशहर, अनूपशहर, अलीगढ़, शिकारपुर, शिकारपुर, देबाई , नरौरा, गभाना, जट्टारी, हाथरस, खेर, नंगगांव, इगलास, राया, मथुरा, सादाबाद, भिवाड़ी, अतरौली, लक्ष्मणगढ़, तिजारा नगर, डीग, भरतपुर में भी अगले 2 घंटे के दौरान मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 30 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि 31 जनवरी को बारिश होने के आसार कम है।