फरीदाबाद, 29 जनवरी। पीएनडीटी के नोडल ऑफिसर डॉक्टर मान सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर और सेहतपुर की सरपंच मार्केट में छापा मारकर एमटीपी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया।
मेवला महाराजपुर में गुरुग्राम और फरीदाबाद की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। सीनियर मेडिकल ऑफिसर कम पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉक्टर मान सिंह के नेतृत्व में मेवला महाराजपुर में परिमल सरकार के यहां छापा मारा, जिसकी विभाग को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। इस दौरान एसएमओ डॉ मान सिंह के साथ डॉक्टर जगदीश पाराशर तथा स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
वहीं सेहतपुर में सरपंच मार्केट में नेत्रपाल मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर एमटीपी किट सहित नगद राशि के साथ आरोपी नेत्रपाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
फरीदाबाद के सीनियर मेडिकल ऑफिसर कम पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एमटीपी की धारा- 3,4,5 के तहत अलग-अलग कार्रवाई अमल में लाई गई है। आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।