मुँह से आ रही है प्याज की बदबू , तो जाने बदबू मिटाने के लिए टिप्स

0
Share

अक्सर कच्चा प्याज खाने के बाद  मुँह से बदबू आने लगती है।  कभी कभी ज्यादा लहसुन वाली सब्जी खाने से भी ऐसा ही होता है।  इस बदबू के चलते हम किसी से खुल कर बात नहीं कर पाते या फिर मन भर कर प्याज या लहसुन नहीं खा पाते।  आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे के इस बदबू को कैसे दूर करें जिससे आप प्याज और लहसुन बिना बदबू की टेंशन में खा सके।

क्या करें :
प्याज या लहसुन खाने के बाद मुँह से आ रही बदबू के लिए आप गुनगुना पानी पि सकते हैं।
नमक वाले पानी से कुल्ला करने पर भी मुँह की बदबू चली जाती है।
नींबू में एंटी बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं जिससे मुँह की बदबू दूर होती है। उसके लिए बस आपको गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीना है।
खाने के बाद आप सौंफ या इलायची खाने से मुँह की बदबू दूर होती है।
खाने के बाद आप सेब खा सकते हैं।  यह भी मुँह की बदबू को दूर करता है।


Share