फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार सहित युवक को किया गिरफ्तार?

0
Share

फरीदाबाद, 28 जनवरी। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम इरफान है, जोकि पलवल जिले के गांव रजपुरा का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने सेक्टर-59 से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी देसी कट्टा और कारतूस बीसरु गांव के अरसद से 2500 रुपये में खरीद कर लाया था। अरसद पुलिस एनकाउंटर में 3-4 साल पहले मारा गया है। आरोपी पर झज्जर जिलें में चोरी के कई मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Share