रोजाना आंवले का जूस पीने से त्वचा और बाल संबंधित अनेक समस्याएं होगी दूर, जाने विस्तार से

0
Share

विंटर सीजन में त्वचा और बालों से जुड़ी बहुत सी समस्याएं देखने को मिलती है। बाल शुष्क हो जाते हैं। साथ ही बाल झड़ने की समस्या भी देखने को मिलती है। त्वचा पर भी ड्राइनेस आ जाती है। इन सभी के लिए आंवला का सेवन फायदेमंद होता है। बहुत से लोग आंवले का जूस बनाकर पीते हैं। आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है। इसलिए इसका सेवन त्वचा और बालों को फायदे देता है। इसके अलावा सेहत के लिए भी आंवले का जूस फायदेमंद होता है। अगर आप घर पर ही आंवले का रस बनाकर पीते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा लाभकारी होता है। आइए जानते हैं कि आंवले का रस कैसे बनाया जा सकता है।
आंवले को कद्दूकस कर लें। अब एक गिलास में पानी लें इस पानी में आंवले को डालें। इसमें थोड़ा नमक भी डाल दें। इसे आधे घंटे तक ढक कर रख दें। उसके बाद पानी को छान लें। अब इस जूस का सेवन आप कर सकते हैं। रोजाना आंवले का जूस पीने से पाचन तंत्र में सुधार होता है। साथ ही त्वचा और बालों के टेक्सचर में भी सुधार होता है। झड़ते बालों की समस्या में भी राहत मिलती है। आंवले का जूस पीना डायबिटीज के पेशेंट के लिए भी लाभकारी होता है। इसलिए विंटर सीजन में आप भी आंवले के जूस को अपने डाइट में जरूर शामिल करें। इससे आपको बहुत से फायदे मिलेंगे।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।


Share