लखनऊ : समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी का निर्देश विकास कार्यों में लाये तेजी

0
Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को राज्य के सांसद और विधायकों के साथ साथ प्रदेश के सभी 18 मंडलों में जो भी विकास परियोजनाए चल  रही है उनकी गहन समीक्षा करी। इसके बाद सीएम ने मंत्रियों और अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारीयों के साथ एक विशेष बैठक करी। इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने वर्तमान वित्तीय बजट में जो भी धनराशि प्रत्येक विभाग को दी गयी है उसकी समीक्षा करी और फिर राज्य की जनता की आशाओं के अनुसार विकास कार्यों को तेज करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा की अगले महीने होने वाली  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 के कार्यक्रमों के बाद आगामी वित्तीय वर्ष के बजट का  आंकलन पेश किया जाना है। इसलिए सभी विभाग अपनी भावी योजनाओं के हिसाब से बजट के लिए अपना प्रस्ताव तैयार कर भेजें। उन्होंने कहा की अगला  बजट राज्य की 25 करोड़ जनता की आशाओं के अनुरूप होगा। बजट प्रस्ताव में लोककल्याण संकल्प पत्र के बिंदुओं को भी शामिल करें। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखे की यह आपका प्रस्ताव सही हो। जितनी जरुरत हो, उतने की ही डिमांड करें।

साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा की वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्त होने में अब सिर्फ दो महीने ही बचे हैं। वर्तमान वित्तीय बजट की समाप्ति से पहले इस बात का धयान रखा जाए के वर्तमान बजट में जो धनराशि  सभी विभागों को दी गयी है वो खर्च हुई है की नहीं। इसके अलावा विभाग स्तर भी पर खर्च


Share