इस वर्ष “परीक्षा पे चर्चा” का छठा संस्करण दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जिसके जीवंत प्रसारण के अवसर पर आडिटोरियम, डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम कॉलेज, सिलवासा में प्रशासक प्रफुल पटेलने उपस्थित रहकर लगभग १५०० छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया था। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदीने आज विभिन्न प्रश्नों का सटीक उत्तर देकर देश के लाखों छात्रों को परीक्षा के भय से मुक्त होने का मंत्र दिया। इस कार्यक्रम के लिए २५ नवम्बर २०२२ से ३० दिसम्बर २०२२ तक भारत सरकार द्वारा विविध विषयों पर ऑन लाइन- CREATIVE WRITING प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें देश भर के लाखों शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकोंने सहभाग लिया |संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव से २९९८ विद्यार्थियों, ७४६ शिक्षकों, तथा १७१ अभिभावकों ने इसमें सहभाग लिया| इनमें से २ विद्यार्थियों रोहित शर्मा एवं गणेश भोयाने इस प्रतियोगिता में जो अपने मौलिक विचार प्रस्तुत किए इस हेतु उनका राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा पे चर्चा कार्यकर्म हेतु चयन हुआ। यह चयनित छात्र तालकटोरा स्टेडियम मै प्रत्यक्ष रूप से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्तलाप मे उपस्थित रहे| संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव के प्रशासकने इस अवसर पर अपने करकमलों से परीक्षा पे चर्चा प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थीयो, शिक्षको एवं अभिभावकों को प्रधानमंत्री की नवसंस्करित Exam warrior पुस्तक का भी वितरण किया । विशेष मे संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव की विभिन्न विद्यालयो मे ६०००० से अधिक छात्रों ने प्रधान मंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जीवंत प्रसारण का लाभ लिया।