फरीदाबाद: युवा मतदाता सभी चुनावों में भागीदार बनकर करें मतदान: अमित मान

0
Share

फरीदाबाद, 25 जनवरी। सिटी मजिस्ट्रेट (सीटीएम) अमित मान ने बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जेसी बोस विश्वविद्यालय के सभागार में युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए। उन्होंने युवा मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया।
सीटीएम अमित मान ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव प्रक्रिया को जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को लोकतंत्र की परिभाषा दी जाती है, जबकि कार्यपालिका, न्यायपालिका, संसद तथा मीडिया लोकतंत्र के मुख्य स्तंभ है, मगर लोकतंत्र का सबसे अहम स्तंभ मतदाता होता है। मतदाता के मतदान से देश-प्रदेश की सरकार चुनी जाती है। जो देश को चलाने के लिए नीतियां और योजनाएं बनाती है अर्थात जब तक मतदाता जागरूक नहीं होगा सही प्रतिनिधि का चुनाव नहीं हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में कुल 1651455 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 905432 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 7,45,945 है। इस समय जिले में कुल 7,149 मतदाता 18-19 वर्ष के दर्ज हैं। 20 से 29 वर्ष की आयु के 2,76,845 मतदाता पंजीकृत हैं। सीटीएम मान ने कहा कि भारत पूरे विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां जनमत से ही सरकार चुनी जाती है, लेकिन बड़े खेद का विषय है कि आज भी हमारे देश में हर क्षेत्र में विकास तथा तरक्की हुई है लेकिन आजादी के 75 वर्ष बाद भी हमारे देश का मतदाता उतना जागरूक नहीं है, जितना उसे होना चाहिए।
वाईएमसीए के रजिस्ट्रार सुनील कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करवाने के लिए आगे नहीं आते। उन्होंने उपस्थित सभी आम जन तथा विशेषकर युवा वर्ग को आह्वान करते हुए कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग के जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि सभी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकें और चुनाव के समय अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करें।

Share