लोकसभा चुनाव से पहले यूपी को भाजपामय करने के लिए बीजेपी ने बनायीं रणनीति

0
Share

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत का परचम फहरा कर केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने को तत्पर भारतीय जनता पार्टी  का लक्ष्य अगले एक साल में उत्तर प्रदेश को भाजपामय कर देने की है। रणनीति के पहले चरण में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में सभाएं, सम्मेलन और रैलियां कर चुनावी जमीन तैयार करी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति के तहत पहले उन 14 लोकसभा सीटों पर फोकस करने का फैसला किया है जिन पर सपा, बसपा या फिर कांग्रेस का कब्जा है। इन सीटों पर जेपी नड्डा, शाह और योगी की रैलियां होंगी। इसके अलावा कुछ दिग्गज केंद्रीय मंत्रियों और संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के कार्यक्रम भी इन सीटों पर किये जाएंगे। पार्टी की इसी रणनीति के चलते आज शुक्रवार को राष्ट्रिय अध्यक्ष जे पी नड्डा गाजीपुर से चुनावी शंखनाद करेंगे। नड्डा यहां भूतपूर्व सैनिकों के सम्मेलन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसके बाद बूथ अध्यक्ष के घर जाकर चाय पीएंगे तत्पश्चात मंदिर के दर्शन करेंगे। वर्तमान में इस सीट से माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी बसपा से सांसद हैं। 

इसके बाद पार्टी का फोकस राज्य में जीती हुई 66 सीटों के तरफ होगा, इन जीती हुई सीटों पर शाह, नड्डा और योगी के साथ साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा संगठन पदाधिकारी भी शामिल होंगे। फिर रणनीति के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून माह के बाद हर महीने लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास समारोह के जरिये प्रधानमंत्री भगवा माहौल बनाएंगे। संगठन की ऐसी योजना है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले राज्य की सभी 80 सीटों पर पार्टी कम से कम एक से दो बार अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराए।


Share