BHU बवाल : खराब खाने के विरोध में रात भर धरने पर बैठी रहीं छात्राएं

0
Share

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल की मेस में लगातार ख़राब खाना दिए जाने से आक्रोशित हॉस्टल की छात्राओं ने सोमवार की रात भर कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शित किया। कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठी छात्राओं की मांग है की कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन उनसे मिलने के लिए आए। अपनी इसी मांग को लेकर छात्राए जिद पर अड़ी हुई हैं। छात्राओं की मांग है कि जब तक कुलपति उनसे बात करने लिए नहीं आते हैं तब तक वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगी और आज मंगलवार को भी उनका धरना जारी रहेगा। न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं पिछले काफी समय से हॉस्टल के मेस में खराब खाना मिलने से परेशान हैं छात्राओं का कहना है कि कई बार कहने के बाद भी हॉस्टल प्रशासन द्वारा खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं की गयी है। जिसके चलते हॉस्टल में रहने वाली बहुत सी छात्राए बीमार पड़ चुकी है। छात्राओं की शिकायत है की 20 हज़ार रुपए हॉस्टल फीस देने केबावजूद न तो उन्हें ढंग का खाना मिलता है न ही हॉस्टल में वाई फाई की सुविधा है। इसके अलावा हॉस्टल में सफाई भी नहीं होती है जिसकी वजह से पुरे हॉस्टल में गन्दगी रहती है। इन सब वजहों के चलते छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्राए रात भर अलाव जलाकर कुलपति आवास के सामने बैठी रही। छात्राओं के धरने के दौरान यूनिवर्सिटी के चीफ प्राक्टर प्रोफेसर विनय पांडे, छात्र अधिष्ठाता समेत अन्य अधिकारियों ने उन्हें मनाने का प्रयास किया लेकिन छात्राएं कुलपति से मिलने पर ही अड़ी हैं।


Share