भारतीय बल्लेबाजों को सुधारने के लिए द्रविड़ ने लिया किताब का सहारा, टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू 

0
Share

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली है। अब उसके सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी और फिर ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। भारत अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका है। भारत को 4 में से 3 टेस्ट हर हाल में जीतने होंगे और इस अहम सीरीज के लिए भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी तैयारी शुरू कर दी है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान भी उन्हें तैयारी करते देखा गया था।

तीसरे वनडे में द्रविड़ को एक खास किताब पढ़ते हुए देखा गया

तीसरे वनडे में द्रविड़ को एक खास किताब पढ़ते हुए देखा गया था। पुस्तक का नाम है – Hitting against the spin by Nathan Leamon & Ben Jones। यानी द्रविड़ ने भारतीय बल्लेबाजों को सुधारने के लिए किताब का सहारा लिया है। दरअसल, भारत पिछले कुछ सालों से स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहा है और ऑस्ट्रेलिया भारत की इस कमजोरी से अच्छी तरह वाकिफ है। यानी ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी स्पिन स्ट्रेंथ के साथ भारत आ रहा है। 

कोहली का सिरदर्द बना लियोन 

ऑस्ट्रेलिया ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी, एश्टन एगर, मिचेल स्वेपसन और नाथन लियोन के साथ भारत आ रहा है। मर्फी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। नाथन लियोन भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। विराट कोहली ने नाथन लियोन के खिलाफ 9 टेस्ट पारियां खेलीं, जिसमें 93 रन बनाए। वह 4 बार लियोन का शिकार बने। उनका औसत भी 23.25 का रहा। 2021 से उनके खिलाफ कोहली के प्रदर्शन को देखें तो कोहली 21 पारियों में 12 बार आउट हुए हैं। उन्होंने इस दौरान 384 रन बनाए और 25.66 की औसत से रन बनाए।

पंत और अय्यर स्पिनर को थकाने में सफल 

भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ही ऐसे 2 बल्लेबाज हैं जो स्पिनर के खिलाफ खेलने में कामयाब रहे हैं। 2021 से एशिया में टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर के खिलाफ पंत का औसत 59 और अय्यर का औसत 68.66 है। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे।


Share