12 साल छोटे पति संग डेट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं गौहर

0
Share

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। गौहर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर फोटो और वीडियो शेयर कर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। पिछले महीने एक्ट्रेस ने अपने फैन्स के साथ एक बहुत अच्छी खबर शेयर की थी। जल्द ही गौहर खान की मां बनने वाली हैं।

गौहर खान ने इंस्टाग्राम रील्स पर जैद दरबार के साथ एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में गौहर ब्लैक ड्रेस के साथ चेक्ड ओवरसाइज्ड शर्ट पहने नजर आ रही हैं। फैशन आइकॉन ने अपने लुक को व्हाइट फ्लैट्स और ग्रीन स्लिंग बैग से पूरा किया। गौहर खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके साथ एक्ट्रेस के पति जैद ब्लैक ड्रेस में नजर आए। जैद ने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पैंट और व्हाइट स्नीकर्स से अपने लुक को पूरा किया। दोनों अपने घर के एंट्रेंस पर खड़े होकर कैमरे को पोज दे रहे हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन दिया, ‘डेट नाइट खास है… बस मैं और तुम’। गौहर खान और जैद दरबार के इस खूबसूरत वीडियो पर फैन्स ने खुलकर अपना प्यार बरसाया है। कई लोगों ने कमेंट कर एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “आशीर्वाद..क्यूटेस्ट कपल”। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये दिन अनमोल है गौहर’।

गौहर खान और जैद दरबार की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। दोनों की मुलाकात एक सुपरमार्केट में हुई थी। जैद गौहर को पहली नजर में ही अपना दिल दे बैठे थे, लेकिन गौहर का दिल जीतने में उन्हें काफी वक्त लग गया। कपल ने 2020 में शादी की थी।


Share