त्वचा में नया निखार लाता है अखरोट का तेल। जाने फायदे।

0
Share

सर्दियों में अखरोट खाने के कई फायदे तो हम पहले बता ही चुके हैं।  आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे के अखरोट के तेल को त्वचा पर इस्तेमाल करने से क्या फायदे होते हैं। अखरोट का तेल आज से ही नहीं बल्कि सदियों से हमारे काम आता है।  चलिए फिर जानते हैं अख़रोट के तेल के फायदे।

 अख़रोट के तेल के फायदे:
अखरोट में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपकी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है।  ये एक तरह से एंटी एजिंग का काम करता है।
आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को दूर करना चाहते हैं तो रोज़ आंखों के नीचे अखरोट के तेल से मसाज करनी चाहिए। इससे आंखों की सूजन भी कम होगी।
अखरोट का तेल काफी चिकना होता है जो आपके चेहरे से झुर्रियों को दूर करता है साथ में फाइन लाइन को भी कम करता है।
आपकी स्किन अगर ड्राई है तो रोजाना अखरोट के तेल को हल्का सा गर्म करें और चेहरे की मालिश करें , सुबह गुनगुने पानी से धो लें।


Share