मलसियां में राजीनामे को लेकर हुए विवाद में चलीं गोलियां चार लोग जख्मी, एक गंभीर

0
Share

मलसियां में राजीनामे को लेकर हुए विवाद में चलीं गोलियां चार लोग जख्मी, एक गंभीर

 जालन्धर के मलसियां की मॉडल टाउन कॉलोनी में बुधवार शाम राजीनामे के दौरान गैंगवार हो गई। पहले पथराव हुआ और फिर दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इसमें एक पक्ष के तीन तो दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल से 12 खोल बरामद किए हैं। जांच अधिकारी गुरिंदर जीत सिंह ने कहा कि राजीनामे के दौरान फायरिंग हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि फायरिंग में लाइसेंसी वेपन था या गैरकानूनी। पुलिस के अनुसार एक पक्ष के राजविंदर सिंह पुत्र बलकार सिंह वासी मोहल्ला बाग वाला (शाह कोट) के दाईं जांघ में तो विनोद कुमार पुत्र पप्पू वासी जैन कॉलोनी (शाह कोट) के पेट में और अर्शदीप पुत्र राज कुमार वासी गांव फखरूवाल (शाह कोट) के टखने में गोली लगी है। दूसरे पक्ष के हरजिंदर सिंह के घुटने के पास गोली लगी है। जांच अधिकारी ने कहा कि अब तक 4 जख्मी सामने आए हैं। पुलिस को मौके से मिले 12 खोल मिले है
जख्मियों को सबसे पहले शाहकोट के सरकारी अस्पताल में लेकर आए। वहां से प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। विनोद के पेट में गोली लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने सड़क पर खोल बिखरे खोल कब्जे लेकर जांच शुरू की।

Share