सरकार ने पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह की 35.90 करोड़ की संपत्ति करी कुर्क

0
Share

उत्तर प्रदेश के झांसी शहर के समाजवादी पार्टी के में विधायक दीपनारायण यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जा रही हैं। आज गुरुवार को पुलिस द्वारा उनके मोंठ स्थित फार्म हाउस के साथ अन्य स्थानों से भी करीब 37 हेक्टेयर जमीन कुर्क कर दी गयी। बाजार में उनकी इस जमीन की कीमत लगभग 35.90 करोड रूपए आंकी गई है। दीप नारायण सिंह की यह जमीन मोंठ के अलावा बमरौली, जरहा, भुजौन समेत अन्य कई गांव में स्थित है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर नायब तहसीलदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

गौरतलब है की समाजवादी पार्टी के गरौठा से पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव पिछली 27 सितंबर से जेल में बंद हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव उनसे मुलाकात करने 26 दिसंबर को झांसी आए थे। अखिलेश यादव ने जेल में जाकर दीपनारायण से मुलाकात करी थी। इसके बाद सपा प्रमुख  पूर्व विधायक के घर जाकर उनके परिजनों से भी मिले थे। अखिलेश और दीपनारायण के मुलाकात के एक सप्ताह बाद ही मंगलवार को प्रशासन ने पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की दो अरब सैंतीस करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली थी। इस कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम के साथ-साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


Share