दिल्ली में 2022 में डेंगू के 4,469 मामले दर्ज किए गए; 9 की मौत: एमसीडी

0
Share

दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल डेंगू के 4,469 मामले सामने आए थे, जबकि 2022 में डेंगू के कारण नौ मरीजों की मौत हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर के आखिरी हफ्ते में 31 दिसंबर तक डेंगू के 108 मामले सामने आए।

एमसीडी के आंकड़ों के मुताबिक, ‘2022 में दिल्ली में मलेरिया से एक मरीज की मौत भी हुई।’ इसमें कहा गया है कि पिछले साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ही 263 मामले सामने आए थे और 31 दिसंबर तक 5 मामले सामने आए थे।

एमसीडी के आंकड़ों के मुताबिक, “दिसंबर के आखिरी हफ्ते में 31 दिसंबर तक चिकनगुनिया का 1 मामला सामने आया था। पिछले साल चिकनगुनिया के 48 मामले सामने आए थे, जबकि चिकनगुनिया से किसी की मौत नहीं हुई थी।”

बता दे की डेंगू के कारण देश में हर साल कई लोगो की मोत हो जाती है, खास कर बारिश के मौसम में डेंगू की बीमारी ज़्यादा फैलती है और लोग इस के शिकार होते है।


Share